Home छत्तीसगढ़ फिल्म स्टार और भाजपा नेता रहे राजेश अवस्थी का निधन, रायपुर के...

फिल्म स्टार और भाजपा नेता रहे राजेश अवस्थी का निधन, रायपुर के महादेव श्मशानघाट में होगा अंतिम संस्कार

9
0
Spread the love

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जाने-माने छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता और छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी का गरियाबंद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 3 फरवरी को दोपहर 1 बजे राजधानी रायपुर के महादेव श्मशान घाट पर होगा. दिल का दौरा पड़ने से निधन।

मिली जानकारी के अनुसार राजेश अवस्थी का गरियाबंद में निधन हो गया. वे भाजपा के कर्मठ नेता माने जाते थे और इन दिनों चल रहे नगरीय निकाय चुनाव में काफी व्यस्त थे. 2018 में तत्कालीन डॉ. रमन सिंह सरकार के समय छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम का गठन हुआ था और राजेश अवस्थी फिल्म निगम के पहले अध्यक्ष थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ी ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया था।

उनकी आखिरी रिलीज छत्तीसगढ़ी फिल्म 'टूरा चायवाला' थी. राजेश अभिनीत आखिरी छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव के प्रोडक्शन हाउस की 'मया होगे चोरी चोरी' थी, जो अभी रिलीज होनी है. राजेश के बड़े भाई प्रकाश अवस्थी छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने नायक और निर्देशक हैं. प्रकाश और राजेश छत्तीसगढ़ी फिल्म 'मया-2' में साथ नजर आए और इस पारिवारिक फिल्म को काफी सराहना मिली।