Home मध्यप्रदेश आम जनता की समस्याएं सुनने जनता दरबार लगाएंगे सिंधिया

आम जनता की समस्याएं सुनने जनता दरबार लगाएंगे सिंधिया

7
0
Spread the love

8 और 9 फरवरी को कोलारस, शिवपुरी और पिछोर में करेंगे जनसुनवाई

भोपाल । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में आम जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाने जा रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन और नेता सक्रिय हो गए हैं। सिंधिया 8 फरवरी को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में और 9 फरवरी को शिवपुरी और पिछोर विधानसभा में जनता की समस्याएं सुनेंगे।इस जनता दरबार के माध्यम से केंद्रीय मंत्री सिंधिया क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। कोलारस में वे रेस्ट हाउस में शाम 4:30 से 7:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। अगले दिन शिवपुरी के मानस भवन में सुबह 11:45 से दोपहर 2:45 तक और पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में शाम 4:15 से 7:15 बजे तक जनसुनवाई करेंगे।

संसदीय क्षेत्र में लगातार सक्रिय
2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से सिंधिया अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। वे जब भी मप्र आते हैं अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर लोगों से रूबरू होते हैं। यही नहीं वे अपने क्षेत्र में नई-नई योजनाएं ला रहे हैं। जनता की समस्याओं को वे गंभीरता से ले रहे हैं। इसके लिए वे अफसरों को लगातार आदेश-निर्देश दे रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इससे सिंधिया पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।

विकास कार्यों को गति देने प्रतिनिधियों की नियुक्ति
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी-अशोकनगर जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए तीनों जिलों में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां कर दी हैं। शिवपुरी जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में 6 प्रतिनिधि सांसद का प्रतिनिधत्व करेंगे। गुना-शिवपुरी के क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस विधानसभा क्षत्र से 2, शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से 2 और पिछोर विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। इस प्रकार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आधा दर्जन जनप्रतिनिधियों को अपना प्रतिनिधि के रूप में तैनात किया है। इनकी जिम्मेदारी ये होगी कि आमजन की समस्या को विभिन्न विभागों के कार्य को निपटाएं। साथ ही बड़ी समस्या के बारे में सीधे केंद्रीय मंत्री को अवगत कराएंगे। मकसद यही है कि जनता की समस्या का तत्काल निराकरण हो। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से राकेश गुप्ता और हरिओम राठौर को बनाया है। वहीं, कोलारस विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मण सिंह गुर्जर और उधम सिंह धाकड़ को नियुक्त किया है। पिछोर विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया ने मनीष अग्रवाल और प्रहलाद यादव को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सिंधिया ने अपने सभी प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं भी दी हैं। बता दे इसी तरह अशोकनगर जिले में 6 और गुना जिले में 4 और शिवपुरी जिले में 6 और इस प्रकार टोटल 16 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। ये सभी प्रतिनिधि सिंधिया के खास माने जाते हैं।