Home मध्यप्रदेश इंदौर एयरपोर्ट देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा, नंबर वन बनने से...

इंदौर एयरपोर्ट देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा, नंबर वन बनने से सिर्फ कुछ अंक दूर

9
0
Spread the love

इंदौर: देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने 2024 की आखिरी तिमाही में जबरदस्त सुधार करते हुए देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ ही वह त्रिची एयरपोर्ट से सिर्फ 0.01 अंक पीछे है, जिसने 4.97 अंक पाकर देश में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि 2024 की पहली तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और उसे देश के 14 बड़े एयरपोर्ट में 12वीं रैंकिंग मिली थी। विश्व रैंकिंग में भी इंदौर एयरपोर्ट में सुधार हुआ है और अब वह 66वें स्थान से 61वें स्थान पर पहुंच गया है। शाम को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से पिछले साल की चौथी तिमाही (अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) के सर्वे के नतीजे जारी किए गए, जिसमें इंदौर एयरपोर्ट को पांच में से 4.96 अंक मिले हैं। 

इससे पहले जुलाई, अगस्त और सितंबर की तिमाही में एयरपोर्ट को 4.91 अंक मिले थे, जबकि उससे भी पहले अप्रैल, मई और जून की तिमाही में यह स्कोर 4.66 था। डायरेक्टर सेठ के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट ने पिछले छह महीने में उल्लेखनीय सुधार किया है और अब यह देश के टॉप एयरपोर्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर चुका है। कभी देश में पहले स्थान पर रहने वाला इंदौर एयरपोर्ट इस साल की पहली दो तिमाहियों में लगातार 12वें स्थान पर था, जिसके कारण एयरपोर्ट प्रबंधन की काफी आलोचना हुई थी। 

इसके बाद तत्कालीन एयरपोर्ट डायरेक्टर सी.वी. रविंद्रन का तबादला कर दिया गया और वी.के. सेठ को इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर बनाया गया। इस बदलाव के बाद एयरपोर्ट में तेजी से सुधार हुआ और अब यह लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए देश में दूसरा स्थान हासिल कर चुका है। यह सर्वे उन एयरपोर्ट पर किया जाता है, जहां सालाना 18 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इसे इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहते हैं और इसमें एशिया प्रशांत के 18 देशों के 98 एयरपोर्ट शामिल होते हैं। 

यह सर्वे भारत के 14 बड़े एयरपोर्ट पर किया जाता है, जिसमें इंदौर ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सर्वे के तहत विशेषज्ञों की एक टीम एयरपोर्ट की सेवाओं के बारे में यात्रियों से फीडबैक लेती है। इसके अलावा भारत के अन्य घरेलू एयरपोर्ट पर भी ग्राहक संतुष्टि सर्वे किया जाता है। कुछ साल पहले इंदौर एयरपोर्ट टॉप 10 घरेलू एयरपोर्ट में शामिल था। 

सर्वे के 31 बिंदुओं में से लगभग सभी में इंदौर एयरपोर्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि सफाई और माहौल के मामले में 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य सभी मानकों में इंदौर एयरपोर्ट ने अपनी गुणवत्ता बरकरार रखी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर सेठ ने भरोसा जताया कि 2025 की पहली तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट निश्चित रूप से देश में नंबर वन का स्थान हासिल कर लेगा।