Home देश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचीं, आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचीं, आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी

7
0
Spread the love

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा।

2019 में पदभार संभालने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा। लोकसभा में बजट पेश किए जाने के बाद बजट की प्रति राज्यसभा में पेश की जाएगी। अपने बजट पूर्व परामर्श के दौरान वित्त मंत्री ने किसान संघों, कृषि अर्थशास्त्रियों, श्रमिक संघों, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम, व्यापार और सेवा उद्योग, अर्थशास्त्रियों, वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों सहित कई हित धारकों के साथ बैठकें की। एक फरवरी 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहला पेपर लेस बजट पेश किया था और तब से डिजिटल बजट पेश किया जा रहा है। बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा।

कल दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया था। आर्थिक सर्वेक्षण में देश की आर्थिक स्थिति की झलक प्रस्‍तुत की जाती है।

केंद्रीय बजट को लेकर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज कारोबार के लिए खुले रहेंगे। यह तीसरा मौका है, जब बजट के कारण शनिवार को शेयर बाजार खोला गया है। इससे पहले, एक फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को बजट पेश किए जाने के कारण शनिवार को शेयर बाजार खुले रहे थे। आज सामान्‍य दिनों की तरह ही शेयर बाजार सुबह सवा नौ बजे से दोपहर साढे तीन बजे तक खुले रहेंगे। कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार में शाम साढे पांच बजे तक कारोबार हो सकेगा। आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में भी लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा।