Home छत्तीसगढ़ शिक्षा के अधिकार के तहत् रिक्त पदों पर आवेदन 15 जून तक

शिक्षा के अधिकार के तहत् रिक्त पदों पर आवेदन 15 जून तक

123
0
Spread the love

बिलासपुर 31 मई 2021 शिक्षा के अधिकार के तहत जिले में संचालित डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द, गोढ़ी, वेदपरसदा, गोबरीपाट में के.जी. 1 में रिक्त सीट में प्रवेश दिया जा रहा है। इस हेतु आवेदन संबंधित नोडल अधिकारी प्राचार्य शास.हाईस्कूल खम्हरिया विकासखण्ड तखतपुर, शास.हाई स्कूल गोढ़ी विकासखण्ड बिल्हा, शास.हाईस्कूल वेदपरसदा विकासखण्ड मस्तूरी एवं शास. उच्च. माध्य. विद्यालय गोबरीपाट विकासखण्ड केाटा में आवेदन 15 जून तक जमा किया जा सकता है।इसी प्रकार शासन कोटा हेतु केजी 1 से 8वीं तक रिक्त सीट में आवेदन राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन बिलासपुर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में कक्ष क्रमांक 21 में 15 जून 20201 तक कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीबी रेखा तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी पात्र होंगे। शासन कोटा में गरीबी रेखा अनुसूचित जाति एवं अुनसूचित जनजाति, निःशक्त जन, निर्धन वर्ग, परित्यक्ता एवं मातृ-पितृहीन विद्यार्थी पात्र होंगे।