गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह शहर के शीतलपुर में देर रात एक घर में जबरदस्त ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई. तो वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में गृहस्वामी उमेश दास की सास की मौत हो गई है, जबकि उमेश दास, उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सभी को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ब्लास्ट किस कारण से हुआ फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.
घटना स्थल पर तैनात की फोर्स
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर की दीवार से अलग होकर छत ऊपर की ओर उठ गई. यही वजह है कि इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, कोई बता रहा है कि उमेश दास का पुराना जमीन विवाद चला रहा हैं, उसी में उसका घर उड़ाया गया है. तो वहीं कुछ लोग अलग दावा कर रहे हैं. इधर घटना के बाद मौक़े पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. घटना के बाद एसडीपीओ , मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ब्लास्ट में एक महिला की मौत
जानकारी के अनुसार, इस घटना में बेदन्ति देवी की मौत हो गई है. जबकि उमेश दास, सबिता देवी, लक्ष्मी कुमारी, सन्नी कुमार और संदीप दास घायल हैं. इधर घटना के बाद एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. फॉरेनसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.