Home देश तेल टैंकर में 905 पेटी अंग्रेजी शराब ले जाते पकड़ा

तेल टैंकर में 905 पेटी अंग्रेजी शराब ले जाते पकड़ा

10
0
Spread the love

पंजाब से तेल टैंकर में छिपाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब गुजरात ले जाने की कोशिश को फतेहाबाद पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने टैंकर से 905 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की और राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक युवक को गिरफ्तार किया है। शराब की पेटियों पर बारकोड और बैच नंबर मिटाए गए थे, और टैंकर की नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई।

सूचना पर की गई कार्रवाई
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि गश्त के दौरान पीएसआई बलवान के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मनोज कुमार पुत्र तग्गा राम, निवासी डूडिया की ढाणी, जिला बाड़मेर, तेल टैंकर में शराब तस्करी कर रहा है। वह पंजाब के फाजिल्का से शराब भरकर हरियाणा और राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जा रहा है। इस पर पुलिस ने गांव बड़ोपल के पास नाकाबंदी की।

टैंकर चालक की कोशिश नाकाम
कुछ देर बाद एक तेल टैंकर फतेहाबाद की ओर से आता दिखा। नाकाबंदी देख चालक ने टैंकर रोककर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया।

905 पेटी शराब बरामद
पुलिस ने जब टैंकर की जांच की तो उसमें 6 हिस्सों में शराब की पेटियां भरी हुई थीं। एक्साइज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पेटियों को बाहर निकाला गया। सभी पेटियों पर बारकोड और बैच नंबर मिटाए गए थे, और बोतलों पर लगे होलोग्राम भी हटा दिए गए थे।

टैंकर की नंबर प्लेट भी फर्जी
जांच में यह भी सामने आया कि टैंकर की नंबर प्लेट फर्जी थी। गिरफ्तार मनोज कुमार ने पूछताछ में बताया कि यह शराब फाजिल्का और फिरोजपुर से लादी गई थी और इस काम में भूपेंद्र नामक व्यक्ति ने उसे निर्देश दिए थे।

मुकदमा दर्ज कर जांच जारी
सदर फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है, और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस की बड़ी कामयाबी
फतेहाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की तह तक जाकर दोषियों को पकड़ने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।