Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘अंबेडकर जी...

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘अंबेडकर जी के साथ अन्याय किया’

5
0
Spread the love

भोपाल: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर जी के साथ अन्याय किया..संविधान का जितना मजाक कांग्रेस ने उड़ाया है, उतना किसी ने नहीं उड़ाया.… मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश बाबा साहब अंबेडकर की जन्मभूमि है, इसलिए बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए समानता और सह-अस्तित्व के संदेश के आधार पर मध्य प्रदेश बेहतर से बेहतर करने जा रहा है। 

कांग्रेस जो भी नाटक करती है, जनता कांग्रेस को अच्छी तरह जानती है. महात्मा गांधी जी के साथ जो किया.. अंबेडकर जी के साथ अन्याय किया..संविधान का जितना मजाक कांग्रेस ने उड़ाया है, उतना किसी ने नहीं उड़ाया.… कांग्रेस झूठे मगरमच्छ के आंसू बहाकर अपने पापों को छिपाना चाहेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं है. उम्मीद है कि कांग्रेस इससे सबक लेगी और जनता का दिल जीतने के लिए कांग्रेस अपने अतीत के पापों की सच्चे अर्थों में माफी मांगकर आगे बढ़ेगी।