Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-गरियाबंद मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी नक्सली गुड्डू और पत्नी अंजू...

छत्तीसगढ़-गरियाबंद मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी नक्सली गुड्डू और पत्नी अंजू ढेर, आईजी आज करेंगे जवानों से मुलाकात

4
0
Spread the love

गरियाबंद.

जिले में हुए बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. मारे गए नक्सली की शिनाख्त पूरी हो चुकी है. जिसमें पता चला है कि मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली गुड्डू और उसकी पत्नी अंजू को भी मार गिराया गया है. गुड्डू उर्फ़ बलदेव राज्य कमेटी मेंबर (SCM) और अंजू जिला कमेटी मेंबर (DCM) थी. वहीं मुठभेड़ से लौटे जवानों से आज रूबरू होने आईजी अमरेश मिश्रा मैनपुर जाएंगे.

बता दें कि कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में सोमवार से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. इस मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव को लेकर मंगलवार की रात जवान जिला मुख्यालय पहुंचे.जिसके बाद दो और वर्दीधारी एक पुरुष और एक महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए थे, जिनकी शिनाख्त आज हुई है. घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने एक AK-47, एक कंट्री मेड राइफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है. जवानों ने कुल 16 नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान एक करोड़ के इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपती को मार गिराया. इसके अलावा सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी मारा गया है. मनोज पर एक करोड़, तो गुड्डू पर 25 लाख रुपये का इनाम था. मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था.