Home देश केजरीवाल ने पंजाबियों के समर्थन में बीजेपी पर किया हमला

केजरीवाल ने पंजाबियों के समर्थन में बीजेपी पर किया हमला

7
0
Spread the love

दिल्ली: BJP नेता प्रवेश वर्मा के पंजाबियों को लेकर दिए गए बयान पर AAP की ओर से पटलवार किया गया है. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा दिल्ली में पंजाबियों को संख्या ज्यादा है, यहां पर लाखों पंजाबी अपने परिवारों के साथ रहते हैं. इन पंजाबी परिवारों के पूर्वजों ने भारत के लिए अनगिनत कुर्बानियां दी हैं. BJP ने दिल्ली में रहने वाले पंजाबियों का अपमान किया है. यहां लाखों ऐसे पंजाबी भी हैं जो रेफ्यूजी हैं, बंटवारे के मुश्किल समय में अपने शहर को छोड़कर यहां आ कर बस गए और तब से दिल्ली में ही रह रहे हैं. इनके परिवारों पर अनगिनत यातनाएं की गईं और इन्होंने सभी को सहा है. BJP के नेता की तरफ से की जा रही बयानबाजी से उनकी शहादत और कुर्बानी का अपमान हो रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बयान सुनकर मुझे बहुत पीड़ा हुई. दिल्ली को पंजाबियों ने संवारा है. पंजाबियों को देश के लिए खतरा बोलकर BJP ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों को अपमानित किया है. BJP को ऐसा करने के लिए यहां रहने वाले सभी पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.

भगवंत मान बोले- पंजाबी गाड़ियों को चिन्हित कर रहे
प्रवेश वर्मा के बयान पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यहां हर राज्य से लोग आते हैं. यहां हर प्रदेश के नंबर की गाड़ियां चलती हैं. किसी भी राज्य के नंबर की गाड़ियां देश के किसी भी हिस्से में जा सकती हैं, इस पर कोई रोक-टोक नहीं है. BJP की ओर से दिया गया बयान बेहद खतरनाक, चिंताजनक और पंजाबियों के लिए अपमानजनक है. ये पंजाब के नंबर की गाड़ियों को चिन्हित करके कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां क्यों घूम रही हैं? वो ऐसे कह रहे हैं जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. ये मेरे और देश के हर पंजाबी के लिए बेहद अपमानजनक है. आज हर पंजाबी बेहद पीड़ा और अपमान महसूस कर रहा है.

BJP की गंदी राजनीति: केजरीवाल
अपनी गंदी राजनीति के लिए इस तरह पंजाबियों की देशभक्ति पे सवाल उठाना ठीक नहीं है. अमित शाह जी, आप ना देश के बॉर्डर को सुरक्षित रख पा रहे हो और ना ही दिल्ली को. इतने हजारों बांग्लादेशी और रोहिंग्या पूरे देश में आ रहे है, आपको उनसे दिक्कत नहीं है? लेकिन, पंजाब से दिल्ली आनेवाले पंजाबियों को आप देश के लिए खतरा बोल रहे हो. आपको पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.

प्रवेश वर्मा बोले-सुरक्षा व्यवस्था को हो सकता है खतरा
दिल्ली से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दिए गए बयान में कहा था कि हजारों की संख्या में दिल्ली में पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ियां घूम रही हैं. उनमें कौन लोग हैं? दिल्ली में 26 जनवरी के सेलीब्रेशन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इन गाड़ियों में घूमने वाले लोग ऐसा क्या बड़ा काम करने वाले हैं, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है.