Home मनोरंजन थलपति विजय की ‘थलपति69’ को लेकर नया अपडेट, क्या ये उनकी आखिरी...

थलपति विजय की ‘थलपति69’ को लेकर नया अपडेट, क्या ये उनकी आखिरी फिल्म होगी?

7
0
Spread the love

Thalapathy Vijay: साल 2024 में Thalapathy vijay की ‘GOAT’ आई. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन उस फिल्म की रिलीज से पहले ही ऐसी चर्चा होने लगी थी कि इस फिल्म के बाद वो एक और प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. थलपति विजय राजनीति ज्वाइन करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले वो फिल्मों को छोड़ देंगे. उनकी आखिरी फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसपर काम भी चल रहा है. उस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है- Thalapathy 69. दरअसल वो उनके करियर की 69वीं फिल्म है. इसी बीच एक रिपोर्ट छपी, इससे पता लगा कि थलपति विजय अपनी 70वीं फिल्म को लेकर भी कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं. इसका मतलब वो फिल्में नहीं छोड़ रहे हैं. क्या 1000 करोड़ी फिल्म यानी 'Thalapathy 69' के बाद एक और फिल्म आएगी? क्या है पूरी सच्चाई, जान लेते हैं.

थलपति विजय नहीं छोड़ेंगे फिल्में?
हाल ही आई रिपोर्ट से पता लगा कि थलपति विजय अपनी 70वीं फिल्म पर काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं. दरअसल विजय ने डायरेक्टर वेंकट प्रभु को अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने को कहा है. वेंकट प्रभु ने ही उनकी आखिरी फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को डायरेक्ट किया था. वहीं 7 स्क्रीन स्टूडियो फिल्म को प्रोड्यूस कर सकता है, जिसने थलपति विजय की ‘मास्टर’ और ‘लियो’ पर भी पैसे लगाए थे.

 क्या 'गोट' का पार्ट 2 होगा?
थलपति विजय के इस प्रोजेक्ट को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है. फिलहाल वो अपनी 69वीं फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी हाल ही में कास्टिंग फाइनल हुई है. लेकिन अगर ऐसा होता है, तो इससे अच्छा और कुछ भी नहीं होगा. यूं तो ‘गोट’ के बाद इसके पार्ट 2 को लेकर भी हिंट मिला था. लेकिन बिना विजय के ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का दूसरा पार्ट कैसे बनेगा. कहीं इस के दूसरे पार्ट को लेकर तो चर्चा नहीं है? यह तो मेकर्स की बता पाएंगे कि सच में फिल्में छोड़ रहे हैं या फिर यह सिर्फ अफवाहें हैं?

इस वक्त किस फिल्म पर कर रहे काम?
थलपति विजय इस वक्त 'Thalapathy 69' पर काम कर रहे हैं. एच विनोथ इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में बॉबी देओल भी दिखाई देने वाले हैं. फिल्म पर इस वक्त काम चल रहा है. ऐसी चर्चा हैं कि इसी साल फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा.