Home देश रांची पुलिस ने नकली नोटों के व्यापार में शामिल तीन आरोपियों को...

रांची पुलिस ने नकली नोटों के व्यापार में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

9
0
Spread the love

रांची: रांची में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस छापेमारी में तीन लोगों को अरगोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 500 के नकली नोट बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने दो असली नोट और एक बाइक को आरोपियों के पास से जब्त किया है. रांची पुलिस को पिछले काफी समय से नकली नोटों के चलन की शिकायतें मिल रही थी. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान मोहम्मद साबिर उर्फ राजा, अबू हुजैफा उर्फ अफरीदी और साहिल उर्फ करण के तौर पर हुई हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अपराधियों ने बताया कि वह पिछले एक साल से गिरोह बनकर जाली नोटों का गोरखधंधा कर रहे थे. इसके साथ ही पुलिस के समक्ष अपराधियों ने बताया है कि दिल्ली से बैग में भर-भर कर नकली नोट लाया करते थे.

कैसे खपा रहे थे नकली नोट?
लोगों को शक ना हो इसके लिए नोट की बंडल के ऊपर और नीचे असली नोट रखा करते थे जबकि बीच के सारे नोट 500 -500 के नोट नकली रखा करते थे. आरोपी ऐसा कर बजार में नकली नोट खपाया करते थे. बड़े पैमाने पर रांची के विभिन्न इलाकों के बाजार में नकली नोटों के कारोबार को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी. इसी के आधार पर रांची पुलिस ने एक टीम बनाकर अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इलाके में छापेमारी की थी.

10 नकली बंडल मिले
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को संदिग्ध हालत गिरफ्तार किया है, जिनके पास एक बैग भी मौजूद था. तलाशी के क्रम में पुलिस को 500- 500 रुपये के नकली नोट के 10 बंडल मिले है जबकि दो 500 के असली नोट भी मिले है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 99 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किये हैं. तीनों गिरफ्तार आरोपियों के आधार पर पुलिस अब गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ में भी जुट गई है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी एक लाख के असली नोट लेकर 3 लाख के लिए नकली नोट दिये करते थे, जो मार्केट में धीरे-धीरे खपा दिया करते थे.