Home धर्म गृह प्रवेश करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए? जानें पूजा विधि और...

गृह प्रवेश करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए? जानें पूजा विधि और नियम

3
0
Spread the love

अपने घर में रहने का हर व्यक्ति का सपना होता है. नए घर में कदम रखना लोगों के लिए एक खास मौका होता है, क्योंकि यह नई शुरुआत को दर्शाता है. भारतीय परम्परा में गृह प्रवेश का बहुत ही महत्व है. नए घर में सेटल होने से पहले गृह प्रवेश की पूजा करना जरूरी माना गया है. गृह प्रवेश एक हिंदू अनुष्ठान है जिसमें शुभ मुहूर्त पर पूजा समारोह आयोजित किया जाता है.

गृह प्रवेश पूजा क्यों है जरूरी ?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, परिवार की भलाई के लिए नए घर में गृह प्रवेश पूजा जरूर करनी चाहिए. गृह प्रवेश पूजा के कुछ लाभ यहां दिए गए हैं. गृह प्रवेश मुहूर्त पर पूजा करने से बुरी शक्तियां घर से दूर रहती हैं और सकारात्मक ऊर्जा आती है. गृह प्रवेश अनुष्ठान के द्वारा घर का वातावरण पवित्र और आध्यात्मिक बना रहता है. यह घर के निवासियों के लिए समृद्धि, सौभाग्य और अच्छा स्वास्थ्य लाता है. गृह प्रवेश पूजा करने से परिवार पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है.

ज्योतिष के अनुसार, गृह प्रवेश तीन प्रकार का होता है. अपूर्व गृह प्रवेश का अर्थ है पहली बार घर में प्रवेश करना और द्वितीय गृह प्रवेश का मतलब व्यक्ति पुराने खरीदे हुए घर में फिर से प्रवेश करता है. वहीं तीसरे घर में प्रवेश, इसमें गृह प्रवेश उस घर में किया जाता है जिसका पुनर्निर्माण किया गया हो.

नए घर में प्रवेश कैसे करें?

    घर में प्रवेश करते समय गणपति की स्थापना और वास्तु पूजा अवश्य करनी चाहिए.
    पहली बार घर में प्रवेश करते समय दाहिना पैर आगे की ओर रखें. उस रात गृह प्रवेश पूजा के बाद परिवार के सदस्यों को उसी घर में सोना चाहिए.
    वास्तु पूजा के बाद घर के मालिक को पूरे भवन का चक्कर लगाना चाहिए.
    स्त्री को जल से भरा कलश लेकर पूरे घर में घूमना चाहिए और हर जगह फूल लगाना चाहिए.
    गृह प्रवेश के दिन जल या दूध से भरा कलश रखें और अगले दिन मंदिर में चढ़ाएं.
    गृह प्रवेश के दिन घर में दूध उबालना शुभ होता है.
    घर में प्रवेश करने के बाद 40 दिन तक घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए. उस घर में किसी भी एक सदस्य का होना बहुत जरूरी है.

नए घर में प्रवेश करते समय कुछ नियमों का पालन करना चाहिए :

    गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना चाहिए.
    गृह प्रवेश के दिन दाहिने पैर से घर में प्रवेश करना चाहिए.
    इस दिन गणपति की स्थापना और वास्तु पूजा करनी चाहिए.
    घर में दूध उबालना शुभ माना जाता है.
    गृह प्रवेश के दिन घर में मंगल कलश रखना चाहिए.
    इस शुभ दिन घर में कीर्तन करना शुभ माना जाता है.
    गृह प्रवेश के दिन घर में आम के पत्तों और नींबू से बनी डोरी लगानी चाहिए.
    गृह प्रवेश के दिन घर के खिड़की-दरवाज़े खोलने चाहिए.
    घर को बंदनवार, रंगोली, फूलों से सजाना चाहिए.