Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी चैक सौंदर्यीकरण कार्य का किया...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी चैक सौंदर्यीकरण कार्य का किया वर्चुअल लोकार्पण

170
0
Spread the love

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने आकर्षक लैंडस्केपिंग व रोशनी से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा को दिया भव्य स्वरूप

महापौर एजाज ढेबर सहित जनप्रतिनिधियों ने पुण्य तिथि पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन.

रायपुर, 21 मई 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय मंे आयोजित कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चैक के सौंदर्यीकरण कार्य का वर्चुअल लोकार्पण किया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा को नया कलेवर देते हुए इस स्थल को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया है। भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर महापौर श्री एजाज ढेबर, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, सभापति श्री प्रमोद दुबे, एम.आई.सी. सदस्य श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री आकाश तिवारी सहित जन प्रतिनिधियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर पालिक निगम रायपुर ने मिलकर एक माह के भीतर उक्त स्थल को आकर्षक एवं भव्य स्वरूप प्रदान किया है। कार्य का अनुमानित व्यय लगभग 50 लाख रूपये है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर सौंदर्यीकरण योजना के तहत स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा का रंग रोगन विशेष डीको पेंट से किया गया है। उनके व्यक्तित्व की आभा के अनुरूप थीमेटिक आर.जी.बी. आधारित प्रकाश व्यवस्था कर इस स्थल को तिरंगे के सदृश्य आलोकित किया गया है। प्रतिमा स्थल पर लैंड स्केपिंग, ग्रेनाईट कार्य, फोकस लाईटिंग व ल्यूमिनस लाईटिंग से आकर्षक स्वरूप दिया गया है। चैक के आस-पास के क्षेत्र में स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की सोच व स्वप्नों के अनुरूप थीम आधारित वाॅल पेंटिंग कर महिला स्वावलंबन, शिक्षा, सूचना क्रांति जैसे संकल्पों में उनके योगदान को अविस्मरणीय बनाया गया है। स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे सहित श्री गिरीश दुबे, नगर निगम रायपुर के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री जितेंद्र अग्रवाल, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष श्री सुंदर जोगी, जोन -2 के अध्यक्ष श्री हरजीत सिंह होरा, जोन -5 के अध्यक्ष श्री मन्नु यादव , एल्डरमैन श्री अफरोज अंजुम रायपुर सहित जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की।