Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम थमा, आज मिले 5212 नए संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम थमा, आज मिले 5212 नए संक्रमित

178
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम थमा, आज मिले 5212 नए संक्रमित
0 रायपुर 240, बिलासपुर 167
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में सामने आई भयावह परिस्थितियों से अब छत्तीसगढ़ बहुत हद तक उबर चुका है। राज्य ने कोरोना के खिलाफ जल्द ही जंग जीतने की स्थिति बन गई है। आज बीते रोज की अपेक्षा काफी कम मरीज सामने आए हैं। हालात में तेजी से सुधार हो रहा है। राज्य में लगातार कम नए संक्रमित मामले सामने आने से राहत की सांस ली जा रही है। पूरे राज्य सहित राजधानी रायपुर में भी नए संक्रमित मरीजों के आंकड़े में कमी आई है। आज राज्य में कल के 5680 के मुकाबले 5212 नए मामले सामने आए। आज अस्पताल से 1386 तथा कुल 9501 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए। राज्य में आज 113 मरीजों की मृत्यु हो गई जबकि वर्तमान में कुल 81466 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान जिलावार स्थिति इस प्रकार है- दुर्ग 116, राजनांदगांव 75, बालोद 119, बेमेतरा 78, कबीरधाम 87, रायपुर 240, धमतरी 152, बलौदा बाजार 256, महासमुंद 187, गरियाबंद 91, बिलासपुर 167, रायगढ़ 392, कोरबा 383, जांजगीर चांपा 290, मुंगेली 192, गौरेला पेंड्रा मरवाही 138, सरगुजा 452, कोरिया 356, सूरजपुर 462, बलरामपुर 276, जशपुर 222, बस्तर 177, कोंडा गांव 105, दंतेवाड़ा 69, सुकमा 30, कांकेर 133 नारायणपुर 44, बीजापुर 23तथा अन्य राज्य 00.