Home छत्तीसगढ़ दुर्ग में वॉशिंग लाईन में AC कोच पटरी से उतरी

दुर्ग में वॉशिंग लाईन में AC कोच पटरी से उतरी

5
0
Spread the love

 दुर्ग

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के दुर्ग रेलवे स्टेशन की वॉशिंग लाईन में एक एसी कोच के पटरी से उतरने की सूचना है. रेल मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि एक एसी कोच पटरी से सुबह उतरी थी, इसके पीछे की वजह प्वाईंट्स में दिक्कत को बताया जा रहा है.

गनिमत ये रही कि ये हादसा वॉशिंग लाईन में हुआ, जहां डिब्बे में कोई भी यात्री सवार नहीं होता है, यहां डिब्बे को मेंटेनेंस करने के लिए लाया जाता है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी यहां ट्रेन में आग लग गई थी. इस कोच को पुन: रिरेल करने के लिए बीएमवॉय से स्पेशल गाड़ी दुर्ग वॉशिंग लाईन पहुंची थी.