Home देश रांची में लापता दो बहनों का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा, आरोपी...

रांची में लापता दो बहनों का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा, आरोपी युवक ने जताई शादी की इच्छा

5
0
Spread the love

रांचीः रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से दो सगी बहनों के लापता मामले का खुलासा तो पुलिस ने कर लिया है। पूछताछ में प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है। लेकिन कुछ पुलिस अधिकारी इस मामले को केरल डायरी फिल्म से भी जोड़ा कर देख रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस मसले पर कोई नहीं बोल रहा है। लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों बहनों को बहला फुसला कर किसी आतंकी संगठन में शामिल कराया जा सकता था।

आरोपी बड़ी बहन से करना चाहता था शादी
वहीं आरोपी मोहम्मद इस्माइल ने यह माना है कि वह बड़ी बहन से शादी करना चाहता था। सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती हुई थी। इस मसले पर फिलहाल युवतियों से पूछताछ नहीं की गई है। दोनों पुलिस के संरक्षण में है। फिलहाल उनकी काउंसलिंग हो रही है। अभी दोनों बहने सदमे में है। ऐसे में जब वह सामान्य होगी। तब उनसे मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा और पूरी जानकारी ली जाएगी।

फिल्मी स्टाइल में पुलिस को चकमा देने की कोशिश
पूरे प्रकरण में आरोपी युवक और सगी बहनों की ओर से पुलिस को चकमा देने की कोशिश की गई। इस मामले में फिल्मी अंदाज में ऑडियो वायरल कर अपहरण की आशंका जताए जाने पर परिवार और पुलिस को मजबूर कर दिया गया। यह कहीं ना कहीं एक शातिर दिमाग वाले की करतूत है। यही वजह है कि इस पूरे मसले को केरल डायरी फिल्म से जोड़कर देखा जा रहा है। हैरत की बात यह है कि युवतियों का लोकेशन ट्रेस ना हो इसको लेकर भी पूरी तरह से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया।

फोन और सिम तोड़ कर फेंका
मुख्य आरोपी मोहम्मद इस्माइल ने फोन और सिम तोड़कर फेंक दिया था। फिर दोनों बहने बिना सिम वाले नए मोबाइल लेकर निकाली और रेलवे स्टेशन समेत आरोपी के सहयोगियों की मदद से वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल करती रही। जिस तरह से वाई-फाई के जरिए कांटेक्ट का इस्तेमाल किया गया। यह भी सामान्य लोगों के बस की बात नहीं है। पूरी जानकारी रखने वाला ही। इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है।

भगाने के पीछे बड़ी प्लानिंग की आशंका
जिस तरह से पुलिस को चकमा देने के लिए वाईफाई तकनीक का इस्तेमाल किया गया। यह आम लोगों के प्लान का हिस्सा नहीं हो सकता। कहीं ना कहीं इन दोनों बहनों को भगा कर ले जाने की पीछे बड़ी प्लानिंग भी हो सकती है। हालांकि इस पूरे मसले पर अभी पूछताछ होनी बाकी है। जिसमें यह खुलासा हो जाएगा कि सिर्फ प्रेम प्रसंग की वजह से यह घटना घटी या फिल्म केरल डायरी जैसा हश्र भी हो सकता था।