Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, तीन-चार नक्सली ढेर

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, तीन-चार नक्सली ढेर

5
0
Spread the love

बीजापुर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इसमें 3-4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग रही है। एनकाउंटर दक्षिण बस्तर के पुजारी कांकेर के जंगल में चल रहा है।

नक्सलियों के उपस्थिति की खबर मिलने के बाद से सुरक्षा बल सर्चिंग ऑपरेशन में जुटी हुई है. नक्सलियों को खोज कर उनका खात्मा करने डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208,  210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 बटालियन की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे से जंगलों में लगातार सर्चिंग कर रही है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. हालांकि अब तक किसी नक्सलि एनकाउंटर की खबर सामने नहीं आई है. संभावना है कि रात तक सुरक्षा बल बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराएं. सर्च अभियान पूरी होने के बाद ही मुठभेड़ की पूरी जानकारी सामने आएगी.