Home देश पीएम मोदी ने मुंबई के खारघर में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े...

पीएम मोदी ने मुंबई के खारघर में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर का किया उद्घाटन

9
0
Spread the love

नवी मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन के प्रयासों से निर्मित श्री श्री राधा-मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन किया। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ज्ञान और भक्ति की महान भूमि पर इस्कॉन के प्रयासों से श्री श्री राधा-मोहन मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है।

इस्कॉन के संतों से अपार प्रेम और स्नेह मिला

मंदिर परिसर में इस्कॉन के 5 हजार से अधिक संतों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस्कॉन के संतों का अपार प्रेम और स्नेह ही है कि मुझे ऐसे अलौकिक अनुष्ठान में अपनी भूमिका निभाने का पुण्य मिला। राधा मोहन मंदिर की रूपरेखा, इसका स्वरूप, अध्यात्म और विज्ञान की पूरी परंपरा इसमें दिखाई देती है। नई पीढ़ी की रुचि और आकर्षण के अनुरूप यहां महाभारत, रामायण पर आधारित संग्रहालय भी बनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर परिसर आस्था के साथ-साथ भारत की चेतना को समृद्ध करने का पवित्र केंद्र बनेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में फैले इस्कॉन के अनुयायी भगवान कृष्ण की भक्ति के धागे से बंधे हैं। एक और धागा है जो इन सभी को एक-दूसरे से जोड़े रखता है, जो हर भक्त को 24 घंटे मार्गदर्शन करता रहता है। यह श्री स्वामी प्रभुपाद के विचारों का धागा है।

भारत एक असाधारण और अद्भुत भूमि है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक असाधारण और अद्भुत भूमि है। यह सिर्फ भौगोलिक सीमाओं से बंधा हुआ जमीन का टुकड़ा नहीं है। भारत एक जीवंत भूमि है, एक जीवंत संस्कृति है, एक जीवंत परंपरा है। उन्होंने कहा कि इस संस्कृति की चेतना इसकी आध्यात्मिकता है। भारत को समझने के लिए सबसे पहले आध्यात्मिकता को आत्मसात करना होगा। जो लोग दुनिया को भौतिक दृष्टि से देखते हैं, वे भारत को विभिन्न भाषाओं और प्रांतों के समूह के रूप में देखते हैं। जब आप खुद को सांस्कृतिक चेतना से जोड़ते हैं, तो आपको भारत का विशाल रूप दिखाई देता है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी आध्यात्मिक संस्कृति का आधार सेवा है। अध्यात्म में लोगों की सेवा और जनसेवा एक हो जाती है। श्री कृष्ण ने हमें सच्ची सेवा का अर्थ बताया है। उन्होंने बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया कि सच्ची सेवा वह है जिसमें आपका कोई स्वार्थ न हो।

धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों के मूल में सेवा भावना

पीएम मोदी ने कहा कि सेवा भावना हमारे धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों के मूल में है और इस्कॉन जैसी विशाल संस्था भी इसी सेवा भावना से काम करती है। कुंभ में इस्कॉन सेवा के कई बड़े काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे संतोष है, हमारी सरकार भी इसी सेवा भावना के साथ पूरे समर्पण के साथ देशवासियों के हित में निरंतर काम कर रही है। हर घर में शौचालय बनाना, हर गरीब महिला को उज्ज्वला गैस कनेक्शन देना, हर घर में नल का पानी पहुंचाना, गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज देना, बेघरों को पक्के मकान देना, ये इसी सेवा भावना से, इसी समर्पण भावना से किए गए काम हैं। जो मेरे लिए हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा का प्रसाद है। सेवा भावना ही सच्चा सामाजिक न्याय लाती है, सच्ची धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर और धार्मिक स्थल सदियों से सामाजिक चेतना के केंद्र रहे हैं, हमारी सरकार कृष्ण सर्किट के जरिए देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों को जोड़ रही है> इस्कॉन के तत्वावधान में युवा सेवा और समर्पण की भावना से राष्ट्रहित में काम करेंगे। हमें संवेदनशील मनुष्यों का समाज बनाना है। ऐसा समाज जो मानवीय मूल्यों के साथ आगे बढ़े, जहां अपनत्व का विस्तार हो। इस्कॉन खारघर के प्रमुख सूरदास जी ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस्कॉन से आपका पुराना नाता रहा है। आप राजाओं के राजा तो हैं ही, साथ ही ऋषि भी हैं।