Home छत्तीसगढ़ जिला जनसंपर्क कार्यालय के दिवंगत कर्मचारी स्व. श्री आडिले की धर्म पत्नी...

जिला जनसंपर्क कार्यालय के दिवंगत कर्मचारी स्व. श्री आडिले की धर्म पत्नी श्रीमति आडिले को अनुग्रह राशि के रूप में 50 हजार रूपये का चेक प्रदान

45
0
Spread the love

मुंगेेली 18 मई 2021 राज्य सरकार के निर्देशों के परिपालन में दिवंगत कर्मचारी स्व. श्री ईश्वर दास आडिले जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली के धर्म पत्नी श्रीमति विमल आडिले को अनुग्रह राशि के रूप में 50 हजार रूपये का चेक (धनादेश) प्रदान किया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय के सहायक संचालक श्री एस आर लहरे के निर्देश पर कार्यालय के सहायक ग्रेड-01 श्री रामस्वरूप यादव ने कल 17 मई को श्रीमति आडिले के निवास स्थान मगरपारा बिलासपुर में जाकर उन्हे अनुग्रह राशि के रूप में 50 हजार रूपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यालय के श्री संतोष कुमार कोरी भी मौजूद थे।