Home मध्यप्रदेश गौहर महल में 16 जनवरी से होगा परी बाजार शुरू

गौहर महल में 16 जनवरी से होगा परी बाजार शुरू

7
0
Spread the love

भोपाल। भारतीय कला, संस्कृति और क्राफ्ट पर केंद्रित परी बाजार के पांचवें संस्करण का आयोजन 16 जनवरी से गौहर महल में होगा। यह महोत्सव 19 जनवरी तक चलेगा और महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित किया जाएगा। वुमन एजुकेशन इंपॉवरमेंट सोसाइटी और बेगम्स ऑफ भोपाल लेडीज क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में हर दिन कला और संस्कृति पर आधारित मंचीय प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इस साल के महोत्सव की थीम मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध गोंड आर्ट को समर्पित की गई है। महोत्सव में बैतबाजी, विंटेज फैशन शो, पुस्तक चर्चा, संवाद सत्र, बैंड परफॉर्मेंस, ऑल इंडिया मुशायरा और सूफी नाइट जैसे आकर्षक कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही, मेंहदी, मेकअप, ओपन माइक और कैलीग्राफी जैसे प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। महोत्सव में फूड स्टॉल्स और स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन भी होगा, जिससे स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों को बढ़ावा मिलेगा।