Home देश भागलपुर के CHC में युवक और उसके साथियों ने लहराए हथियार, गार्ड...

भागलपुर के CHC में युवक और उसके साथियों ने लहराए हथियार, गार्ड से की मारपीट

3
0
Spread the love

भागलपुर: भागलपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हंगामा हो गया. जब अंगुली में चोट का इलाज करने पहुंचे युवकों ने अस्पताल के अंदर हथियार लहराना शुरू कर दिया. उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को धमकाया और फिर गार्ड से भिड़ गए. उपद्रव की इस घटना से CHC में अफरा तफरी का माहौल हो गया. उपद्रवियों ने अस्पताल के गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी, दहशत के माहौल के बीच उन लोगों ने विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी भी दी.

CCTV फुटेज से सामने आया सच
अस्पताल में हुई इस उपद्रव की वारदात वहां लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. जानकारी पुलिस को दी गई. घटना के तुरंत बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ने कसवा खेरही के राहुल कुमार यादव, मोहम्मद सद्दाम, प्रशांत कुमार सहित 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ, मारपीट करने, सामान क्षतिग्रस्त करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है.

CHC प्रभारी से कराना चाहता था इलाज
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर प्रशांत कुमार को अंगुली में चोट लगी थी. इसके इलाज के लिए वह चिट्ठा कटा कर OPD में पहुंचा. वहां डॉक्टर संतोष कुमार मरीजों को देख रहे थे, लेकिन यह उसे मंजूर नहीं था. वह CHC प्रभारी से ही इलाज करवाने की बात पर अड़ गया. इस संबंध में उसके सहयोगी प्रभारी डॉक्टर के आवास पहुंचकर उनकी खोजबीन करने लगे. लेकिन वहां प्रभारी के नहीं मिलने पर वह गुस्से में आकर दरवाजे में लात मार कर वहां से निकल गए.

अस्पताल में लहराए हथियार
उपद्रवी इतने में ही नहीं माने वह लोग CHC के मेंन गेट पर ताला तोड़ने की भी कोशिश करने लगे. विरोध करने पर वह गाली गलौज करते हुए अपने जैकेट से हथियार निकाल कर लहराने लगे. वहीं दूसरा युवक अस्पताल में तोड़फोड़ करने की कोशिश करने लगा. युवक के द्वारा हथियार लहराने की तस्वीर वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. आरोपियों ने गार्ड के साथ मारपीट की. अस्पताल कर्मियों के साथ धक्का मुक्की के बाद अस्पताल में भय का माहौल है. घटना को लेकर पुलिस उपद्रवियों के तलाश में जुट गई है. शाहकुंड थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है.