Home धर्म 14 या 15 मार्च, कब है होली?

14 या 15 मार्च, कब है होली?

8
0
Spread the love

देशभर में होली के त्योहार को बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात्रि को होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली का पर्व मनाया जाता है. होली का इंतजार लोगों को बेसब्री से होता है. साल 2024 की तरह इस बार भी होली की डेट को लेकर लोग अधिक कन्फ्यूज हो रहे हैं. कुछ लोग होली 14 मार्च की बता रहा हैं, तो वहीं कुछ लोग होली 15 मार्च को मनाने की बात कह रहे हैं. .

होलिका दहन और रंग वाली होली, दोनों का अलग-अलग महत्व है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार फाल्गुन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 25 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर तिथि का समापन होगा. सनातन धर्म में उदया तिथि का अधिक महत्व है. ऐसे में इस बार होलिका दहन 14 मार्च को और होली 15 मार्च को मनाई जाएगी.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा की रात को शुभ मुहूर्त में किया जाता है. साल 2025 में होलिका दहन का शुभ समय शाम 6:30 बजे से रात 8:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान लोग पवित्र अग्नि में लकड़ी, गोबर के उपले और अनाज अर्पित कर अपनी समस्याओं और नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने की कामना करते हैं.