Home छत्तीसगढ़ धान उठाव में देरी से सागरपाली कृषि उपज मंडी में समस्या, धान...

धान उठाव में देरी से सागरपाली कृषि उपज मंडी में समस्या, धान खरीदी प्रभावित

13
0
Spread the love

पृथक छत्तीसगढ़/सरायपाली ।

सागरपाली कृषि उपज मंडी में धान उठाव न होने की वजह से उपार्जन केंद्र में स्थिति विकट हो गई है। मंडी में 71,657 बोरी धान का भंडारण हो चुका है, और उठाव की धीमी गति के कारण नई खरीदी में परेशानी हो रही है।

मंडी के फड़ में धान की बड़ी मात्रा जमा हो चुकी है। किसानों को अपनी उपज मंडी में बेचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मंडी के अधिकारियों ने बताया कि धान उठाव की गति अत्यंत धीमी है, जिससे फड़ पर जगह की कमी हो गई है। वर्तमान में मंडी में जगह न होने की वजह से धान खरीदी की प्रक्रिया लगभग ठप हो गई है।

धान का उठाव धीमी गति से होने के कारण किसानों को अपनी उपज को मंडी में लाने और बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई किसान लंबे समय से अपनी उपज बेचने के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन धान उठाव नही होने के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है।

किसानों ने इस स्थिति पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही धान उठाव की प्रक्रिया तेज नहीं की गई, तो उनकी उपज खराब हो सकती है। किसानों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द उचित व्यवस्था करें।

मंडी में धान की बढ़ती मात्रा और उठान की धीमी गति किसानों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। यदि इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है। प्रशासन और संबंधित एजेंसियों को धान उठान की प्रक्रिया में तेजी लाने और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने की जरूरत है।