Home व्यापार पेट्रोकेमिकल सेक्टर में एंट्री लेगा अडाणी ग्रुप

पेट्रोकेमिकल सेक्टर में एंट्री लेगा अडाणी ग्रुप

9
0
Spread the love

नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप अब पेट्रोकेमिकल सेक्टर में कदम रखने जा रही है। इसके लिए अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी अडाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने थाईलैंड की इंडोरामा रिसोर्जेज लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है। इस ज्वाइंट वेंचर का नाम वेलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड रखा गया है, जिसमें दोनों कंपनियों की 50 प्रतिशत-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहेगी।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, वेलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस को स्थापित करेगी। अडाणी पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना स्टेप वाइज तरीके से रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, स्पेशिएलिटी केमिकल यूनिट्स और हाइड्रोजन प्लांट्स को डेवलप करने के लिए स्थापित किया गया था। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने 2022 में कहा था कि अडाणी ग्रुप गुजरात में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करना चाहता है।
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.50 प्रतिशत की तेजी
अडाणी एंटरप्राइजेज अभी 1.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,511.60 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 19.33 प्रतिशत और इस साल अब तक 2.14 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है।