Home देश दिल्ली में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने...

दिल्ली में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

5
0
Spread the love

मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली में ठिठुरन भरी ठंड का दौर जारी है। साेमवार सुबह विभिन्न इलाकों में हुई हल्की वर्षा से ठंडक और बढ़ गई। तापमान में गिरावट देखने को मिली तो पूसा में कोल्ड डे वाले हालात बने रहे। सप्ताहांत के दौरान (शनिवार और रविवार को) फिर से वर्षा होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है।

सोमवार को सप्ताह के पहले कार्यदिवस पर दिल्ली वासी सोकर उठे तो विभिन्न इलाकों में गरज के साथ बरसात हो रही थी। इससे ठिठुरन और बढ़ गई थी। लिहाजा, जन जीवन पर भी इसका असर देखने को मिला। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 16.9 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 100 से 75 रहा।

एयरपोर्ट और सफदरजंग दोनों जगह दृश्यता का स्तर बेहतर
पूसा में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री कम 14.3 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम 9.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। इसे कोल्ड डे वाली श्रेणी में रखा जाता है। जहां तक बरसात का सवाल है तो पालम में एक मिमी, नजफगढ़ में 2.5 मिमी, पूसा में 0.5 मिमी, पीतम पुरा में 2.0 मिमी, राजघाट में 0.3 मिमी तथा सफदरजंग, लोधी रोड और आयानगर में बूंदाबांदी दर्ज की गई। उधर सोमवार कोहरे से भी राहत रही। आइजीआई एयरपोर्ट व सफदरजंग दोनों ही जगह दृश्यता का स्तर बेहतर रहा।

तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को सुबह ज्यादातर जगह स्मॉग एवं मध्यम श्रेणी का कोहरा रहने की संभावना है। कहीं कहीं घना कोहरा भी हो सकता है। शाम और रात के समय भी यही स्थिति रहेगी। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और आठ डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।

'बहुत खराब' श्रेणी में रहा एक्यूआई घटने के आसार
सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता 300 से ऊपर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 335 रहा। एक दिन पहले रविवार को यह 339 रहा था। 24 घंटे के भीतर इसमें चार अंकों की गिरावट आई है। बताया जाता है कि वर्षा और तेज हवा के असर से अगले दो दिन एक्यूआई घटकर 300 से नीचे यानी ''खराब'' श्रेणी में पहुंच जाएगा। एनसीआर के शहरों की वायु गुणवत्ता में भी इस समय कुछ कमी दर्ज की गई है।