Home धर्म गलती से भी इन 4 लोगों को न करें परेशान, क्रोधित हो...

गलती से भी इन 4 लोगों को न करें परेशान, क्रोधित हो सकते हैं कर्मफलदाता शनिदेव, झेलना पड़ेगा भारी नुकसान!

6
0
Spread the love

शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव की विधि विधान से पूजा करने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है. शनि देव के नाराज होने पर व्यक्ति कई तरह की परेशानियों से घिर जाता है. यही वजह है कि अमूमन लोग ऐसे प्रयास करते हैं कि शनि देव क्रोध होने की बजाय उनके ऊपर अपनी कृपा बनाएं रखें, लेकिन कई बार जाने अनजाने में व्यक्ति से ऐसे कार्य हो जाते हैं जिसे शनिदेव नाराज हो जाते हैं. जैसा कि शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है ऐसे में किसी भी पीड़ित को परेशान करना सहित ऐसे कई कार्य हैं जिससे शनि देव क्रोधित हो जाते हैं और इससे व्यक्ति को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है.

इन लोगों को सताना पड़ा सकता है भारी
दुर्बल, कमजोर, महिला और नौकर को सताने वाले लोगों पर शनि देव क्रोधित होते हैं. ऐसे लोगों को न्याय के देवता शनि देव दंड देते हैं. ऐसे कमजोर लोगों को कभी सताना नहीं चाहिए. बल्कि इनकी मदद करना चाहिए. इनका सहारा बनने वाले लोगों पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहती है.

छल कपट करने वालों से भी नाराज रहते हैं शनि देव
दूसरों के साथ छल-कपट और धोखा-धड़ी करने वालों पर भी शनि देव की बुरी दृष्टि होती है. ऐसा करने वालों को शनि देव छोड़ते नहीं है और उनके कर्मों की सजा तुरंत देते हैं.

दूसरों की बुराई करने वालों से क्रोधित रहते है शनि देव
इसके अलावा पीठ पीछे दूसरों की बुराई करने वाले और झूठ बोलने वालों लोगों पर भी शनि देव नाराज रहते हैं. ऐसे लोग चाहकर भी उन्नति नहीं कर पाते हैं. शनि देव ऐसे लोगों को उनके काम के अनुसार दंड देते हैं. ऐसे लोग आर्थिक नुकसान और परिवारिक कलह से परेशान रहते हैं.

पशु-पक्षियों को न करें परेशान
पशु-पक्षियों को परेशान करने वालों पर भी शनि देव क्रोधित होते हैं. पशु पक्षियों पर अत्याचार करने वालों को शनि देव कभी माफ नहीं करते हैं. ऐसे लोग इसी जीवन में शनि देव की बुरी दृष्टि के शिकार बने रहते हैं.