Home छत्तीसगढ़ खरोरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हरियाणा की शराब जप्त कर एक व्यक्ति...

खरोरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हरियाणा की शराब जप्त कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

266
0
Spread the love

खरोरा पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके तहत निरंतर अवैध शराब जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।चेकिंग पाइंट केसला के पास खरोरा पुलिस ने एक वाहन HR 52 G 2012 क्रमांक की स्विफ्ट कार को रोकने की कोशिश की। लेकिन उसके चालक ने अपनी गाड़ी तेज भगाने की कोशिश की। जिसे डायल 112 की पेट्रोलिंग पार्टी की मदद से पकड़ा गया।वाहन चालक अनिल साभारवल को कार की डिक्की खोलने कहा गया, जिसे चेक करने पर उसमे 9 बॉटल हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी व्हिस्की शराब पाई गई। खरोरा थाना के एएसआई अमित अंदानी ने टीम के साथ आरोपी अनिल पिता बलराज सिंग 35 वर्ष, सिहार हरियाणा निवासी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।बता दे खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर के निर्देशन में खरोरा पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़कर रोज अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही कर रही है।