Home मनोरंजन सोनू सूद ने इंटरव्यू में शेयर किया अपना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा...

सोनू सूद ने इंटरव्यू में शेयर किया अपना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा अनुभव

8
0
Spread the love

Sonu Sood: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद बेहतरीन एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं, जल्द ही वो अपने फिल्म ‘फतेह’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो बतौर राइटर डेब्यू काम करने वाले हैं, इतना ही नहीं बल्कि वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी शुरुआत कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी राइटिंग स्किल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के लिए अवॉर्ड विनिंग सीन लिखे हैं, जिसके लिए उन्होंने कभी क्रेडिट नहीं लिया क्योंकि वो फिल्म के मेन राइटर नहीं थे. इतना ही नहीं बल्कि कई डायरेक्टर उनके किसी सीन समझाने को भी रिकॉर्ड कर लेते थे.

क्रिएटिव आइडिया किए शेयर

सोनू सूद ने बॉलीवुड के साथ ही साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है, जिसके लिए उन्हें हमेशा सराहना मिली है. इसके साथ ही एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि साउथ और बॉलीवुड में कई फिल्मों की स्क्रिप्ट में अपने भी आइडिया शामिल किए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अगर वो फिल्म की किसी स्क्रिप्ट से खुश नहीं होते थे, तो वो उन सीन पर दोबारा से काम करते थे. एक्टर ने कहा कि वो राइटर नहीं थे, लेकिन वो उसके लिए अपने नए और क्रिएटिव आइडिया को शेयर करने के लिए एक्साइटेड रहते थे. वो उसमें कई बदलाव भी करते थे, इसको ध्यान में रखते हुए कि जो फिल्म की ओरिजिनल कहानी है उस पर फर्क न पड़े.

बड़े डायरेक्टर रिकॉर्ड करते थे आइडिया

सोनू सूद ने न्यूज 18 से बताया कि कई बड़े फिल्ममेकर को उनकी राइटिंग स्किल काफी पसंद भी आई थी. उन्होंने कहा कि जब मैं अपने आइडिया को सुनाता था, तो कुछ बड़े डायरेक्टर मुझसे रिक्वेस्ट करते थे कि क्या वे मुझे डिक्टाफोन या अपने फोन पर रिकॉर्ड कर सकते हैं क्योंकि उन्हें मेरा नरेशन पसंद आता था. आगे चलकर मेरी नरेशन स्क्रिप्ट की फाउंडेशन बन जाती थी. एक्टर ने बताया कि वो कभी कभी ऐसे ही बातों-बातों में अपने आइडिया शेयर कर देता था और वो बाद में काफी पॉपुलर हुए हैं और कई प्रसिद्ध नामों ने उनके सीन को अपने काम में शामिल किया है.

सोनू सूद को मां से मिली राइटिंग स्किल

एक्टर ने बताया कि उन्हें क्रेडिट लेने की जरूरत इसलिए महसूस नहीं होती थी, क्योंकि वो खुद उस फिल्म का हिस्सा होते थे. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘फतेह’ एक अलग जर्नी है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हमेशा अपने पास कलम और कागज रखते थे. अपनी राइटिंग स्किल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये टैलेंट उनमें उनकी मां की वजह से है, जो कि अंग्रेजी और इतिहास की प्रोफेसर थीं.