Home व्यापार एसबीआई ने लॉन्च की दो नई स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा लाभ

एसबीआई ने लॉन्च की दो नई स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा लाभ

10
0
Spread the love

देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई अब हर घर को लखपति बनाने का प्लान लेकर आया है. भारतीय स्टेट बैंक हर घर लखपति नाम की डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है. वहीं एसबीआई सीनियर सिटीजंस के लिए नई स्कीम एसबीआई पैट्रन्स नाम की स्कीम लेकर आया है. एसबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘हर घर लखपति’ एक प्री कैलकुलेटिड की गई रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है. जिसे ग्राहकों को 1 लाख रुपए या उसके मल्टीपल में डिपॉजिट करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस स्कीम का फायदा माइनर भी उठा सकते हैं, जिससे उनमें शुरुआत से ही सेविंग करने की आदत पनप सकती है.

वहीं दूसरी ओर एसबीआई ने चुनिंदा सीनियर सिटीजंस के लिए ‘एसबीआई पैट्रंस’ भी लॉन्च की है. यह 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजंस के लिए बनाई गई एक स्पेशल एफढी स्कीम है. नई एसबीआई योजना कई सीनियर सिटीजंस के बैंक के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को मान्यता देते हुए बढ़ी हुई ब्याज दरों की पेशकश करती है. ‘एसबीआई पैट्रंस’ मौजूदा और नए दोनों एफडी निवेशकों के लिए उपलब्ध है.

भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि उनका मकसद गोल ओरिएंटेटिड डिपॉजिट प्रोडक्ट बनाना है जो न केवल वित्तीय रिटर्न बढ़ाते हैं बल्कि हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप भी होते हैं. हम पारंपरिक बैंकिंग को अधिक समावेशी और प्रभावशाली बनाने के लिए इसे फिर से परिभाषित कर रहे हैं. एसबीआई में, हम हर ग्राहक को सशक्त बनाने वाले समाधान प्रदान करने के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की विकास यात्रा में योगदान देने के लिए वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई की एफडी स्कीम्स
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को हाई एफडी रेट्स ऑफर करते हुए दूसरी डिपॉजिट स्कीम्स शुरू की हुई हैं. उदाहरण के लिए, एसबीआई वी-केयर डिपॉजिट स्कीम सीनियर सिटीजंस को 5 साल से 10 साल से कम अवधि के लिए 7.50 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करती है. इसी तरह, एसबीआई 444 दिनों की एफडी योजना (अमृत वृष्टि) सीनियर सिटीजंस को 7.75 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करती है. यह योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है. एसबीआई अमृत कलश, 400 दिनों की एफडी योजना सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करती है. यह योजना 31 मार्च 2025 तक भी उपलब्ध है.

एसबीआई आरडी अकाउंट की क्या है विशेषता?
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, कोई व्यक्ति न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 120 महीने की अवधि के लिए एसबीआई आरडी अकाउंट खोल सकता है. एसबीआई में आरडी अकाउंट न्यूनतम 100 रुपये प्रति माह जमा राशि पर खोला जा सकता है. आरडी अकाउंट्स में देरी से भुगतान पर जुर्माना लगाया जाता है. यदि लगातार छह किस्तें चूक जाती हैं, तो आरडी खाता समय से पहले बंद कर दिया जाएगा और खाताधारक को शेष राशि का भुगतान किया जाएगा.