Home छत्तीसगढ़ अरसनारा में कोविड टेस्टिंग एवं सेनेटाइजर का किया छिड़काव

अरसनारा में कोविड टेस्टिंग एवं सेनेटाइजर का किया छिड़काव

285
0
Spread the love

पाटन- विधानसभा के ग्राम पंचायत अरसनारा के वार्ड क्रमांक एक में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। सरपंच हरिशंकर साहू ने जानकारी दिया कि वार्ड क्रमांक एक मे कोविड 19 पाजिटिव आने के कारण सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। विगत दो दिन पहले वार्ड क्रमांक एक के पटेल परिवार में श्रीमती जया पटेल का आकस्मिक निधन हुआ है, जिसके कारण दिनाँक 08 05 21 को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम पंचायत में पूरे पटेल परिवार के 43 सदस्यों का कोरोना टेस्टिंग किया गया , जिसमे एक सदस्य पॉजिटिव आया है, उक्त व्यक्ति एवं परिवार के सदस्यों को दवाई की किट व जनपद पंचायत द्वारा प्राप्त काढ़ा को दिया गया है। साथ ही सरपंच ने समस्त ग्रामवासियों से अपील किया है कि बेवजह घर से न निकलें, मुँह में मास्क अवश्य लगावें, सेनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहें एवं दो गज दूरी बनाए रखें।