Home छत्तीसगढ़ नवा रायपुर बन रहा है नया आईटी हब, 10 हजार से ज्यादा...

नवा रायपुर बन रहा है नया आईटी हब, 10 हजार से ज्यादा नौकरियां पैदा करना लक्ष्य

7
0
Spread the love

रायपुर: राज्य सरकार नवा रायपुर को आईटी हब के रूप में विकसित कर रही है। आने वाले दिनों में यहां आईटी सेक्टर में 10 हजार नई नौकरियां मिलने की उम्मीद है। फिलहाल स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज और टेली परफॉरमेंस जैसी बड़ी आईटी कंपनियों ने सेवाएं शुरू की हैं, जिससे अब तक 260 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला है।

स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज ने 180 और टेली परफॉरमेंस ने 80 पदों पर भर्ती की है। टेली परफॉरमेंस ने 100 और कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बनाई है। सीएसएम टेक्नोलॉजीज ने 200 प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

सरकार की योजना

नवा रायपुर को आईटी हब बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। रायपुर और नवा रायपुर के बीच आईटी प्रोफेशनल्स के लिए मुफ्त बस सेवा और स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज के कर्मचारियों के लिए आवासीय समाधान की योजना है। साथ ही सीबीडी सेक्टर 21 में अत्याधुनिक कार्यालय बनाए जा रहे हैं।

आईटी और आईटी आधारित सेवाएं विकसित हो रही हैं

राज्य सरकार नवा रायपुर अटल नगर में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल के परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर क्षेत्र में आईटी और आईटी आधारित सेवाओं का विकास हो रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं और संस्थाओं की पहल से नवा रायपुर युवाओं के लिए रोजगार और विकास का प्रमुख केंद्र बन रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज और टेली परफॉरमेंस जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों ने नवा रायपुर में अपनी सेवाएं शुरू की हैं, जिसमें युवाओं को रोजगार मिल रहा है।