Home छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी में धान खरीदी में अनियमितता, 220 क्विंटल धान का...

कृषि उपज मंडी में धान खरीदी में अनियमितता, 220 क्विंटल धान का टोकन काटकर रिकॉर्ड में गड़बड़ी का आरोप

28
0
Spread the love

पटवारी की मौके पर जांच में गड़बड़ी उजागर, पंचनामा तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपी रिपोर्ट

पृथक छत्तीसगढ़/सरायपाली।

कृषि उपज मंडी आंवलाचक्का में किसानों द्वारा अनियमितता की शिकायत के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देश पर पटवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई। यह शिकायत एक फड़ प्रभारी द्वारा डोलामणी / पुरन सिंग के नाम 24 दिसंबर 2024 को 220 क्विंटल धान का टोकन काटकर खरीदी चढ़ाने से संबंधित थी।

जांच के दौरान शिकायतकर्ता, फड़ प्रभारी, किसान और हमालों की उपस्थिति में उस तिथि में खरीदी गई धान की गिनती की गई। गिनती के दौरान पाया गया कि फड़ प्रभारी द्वारा डोलामणी/ पुरन सिंह का 220 क्विंटल धान फड़ में मौजूद नहीं था, लेकिन रिकॉर्ड में इसे खरीदी दर्शाया गया। पटवारी ने मौके पर पंचनामा तैयार किया और पूरे मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी। जांच में सामने आई इस गड़बड़ी से मंडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। अब उच्च अधिकारी इस मामले की आगे की कार्रवाई करेंगे। ग्रामीणों और किसानों ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों से किसानों का विश्वास मंडी व्यवस्था पर से उठ सकता है। फिलहाल, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मामले की विस्तृत जांच और फड़ प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।