Home छत्तीसगढ़ डीएपी खाद की सब्सिडी बढ़ाने सहित किसानों के हित में लिए गए...

डीएपी खाद की सब्सिडी बढ़ाने सहित किसानों के हित में लिए गए मोदी-सरकार के निर्णय क्रांतिकारी : भाजपा

9
0
Spread the love

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानों की ओर से इस बात के लिए आभार व्यक्त किया है कि अंग्रेजी नव वर्ष के पहले ही दिन कैबिनेट बैठक कर केंद्र सरकार ने किसान हितैषी अनेक निर्णय लिए हैं। श्री शर्मा ने डीएपी खाद की सब्सिडी बढ़ाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवंटन बढ़ाने, फसल बीमा गणना और फसल आकलन के लिए नई तकनीक विकसित करने के लिए अलग प्रावधान करके किसानों के हित में लिए गए निर्णयों को क्रांतिकारी बताया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 2025 की पहली कैबिनेट मीटिंग में सबसे पहले वैश्विक प्रभाव के चलते डीएपी के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने के लिए 3,850 करोड़ रुपए का बजट में अतिरिक्त प्रावधान किया है। इसके चलते 50 किलो डीएपी खाद की बोरी अभी भी देश के किसानों को 1,350 रुपए में ही मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा इस बढ़ोतरी से डीएपी में सब्सिडी 69,850 करोड़ रुपए हो गयी है। यह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से अपील की है कि डीएपी खाद, या फिर किसी भी खाद की कालाबाजारी होती है, तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। श्री शर्मा ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की है कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा का आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ कर दिया है। इसके अतिरिक्त फसल बीमा गणना के लिए और फसल आकलन के लिए नई तकनीक विकसित करने के लिए 825 करोड रुपए एक अलग प्रावधान किया है। इससे नई तकनीक विकसित होगी और फसल बीमा में फसल आकलन में पारदर्शिता आएगी जो किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री फसल बीमा से देश के लघु एवं सीमांत किसान लवभंवित हुए हैं, इस बढ़ोतरी लघु सीमांत किसानों को अधिकतम बीमा का लाभ प्राप्त होगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि इस प्रकार अन्नदाता किसानों के कल्याण और खुशहाली के लिए अनेक निर्णय लेकर मोदी सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान के हित के लिए सदैव तैयार और तत्पर है। भाजपा छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा और सभी कार्यकर्ता और प्रदेश के किसान इस कार्य के लिए मोदी सरकार के धन्यवाद देते हुए आभार माना है।