Home देश आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल, राजभवन में ली शपथ

आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल, राजभवन में ली शपथ

7
0
Spread the love

पटना: आरिफ मोहम्मद खान ने 2 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार 11 बजे राजभवन में आयोजित एक समारोह में बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन ने खान को पद की शपथ दिलाई. समारोह के बारे में समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा राज्य के अन्य मंत्री भी शामिल हुए. इससे पहले मोहम्मद आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे. 24 दिसंबर, 2024 को केंद्र सरकार ने बिहार समेत कई राज्यों के राज्यपालों को बदल दिया था. केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया. जबकि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. 

कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान, जानिए

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बरवाला गांव में पैदा हुए आरिफ मोहम्मद खान ने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत तब की जब वे बुलंदशहर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पढ़ाई करने गए. वे पहले एएमयू के महासचिव बने और फिर अध्यक्ष के तौर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ का नेतृत्व किया. वह 1977 में 26 साल की उम्र में कांग्रेस की टिकट पर बुलंदशहर की सियाना सीट से विधायक चुने गए. 1980 में कानपुर से सांसद बने. 8वीं, 9वीं और 12वीं लोकसभा के दौरान फिर से बहराईच निर्वाचन क्षेत्र से संसद पहुंच चुके हैं.

बिहार में 26 साल बाद मुस्लिम राज्यपाल

आरिफ मोहम्मद खान से पहले मुस्लिम समाज से एआर किदवई बिहार के राज्यपाल रहे थे. उनका कार्यकाल 14 अगस्त 1993 से 26 अप्रैल 1998 तक रहा था. एआर किदवई भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.