Home मनोरंजन महेश बाबू-राजामौली की फिल्म ‘SSMB 29’ दो पार्ट्स में होगी रिलीज

महेश बाबू-राजामौली की फिल्म ‘SSMB 29’ दो पार्ट्स में होगी रिलीज

6
0
Spread the love

सुपरस्टार महेश बाबू और मशहूर फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली पहली बार एक साथ मिलकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम अस्थाई रूप से 'एसएसएमबी 29' रखा गया है। यह फिल्म जंगल एडवेंचर पर आधारित होगी। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली फ्रेंचाइजी की तरह यह फिल्म भी दो भागों में बनाई जाएगी। दावे के मुताबिक फिल्म का पहला पार्ट की साल 2027 में और दूसरा पार्ट की साल  2029 में रिलीज होगा।

रिपोर्ट के अनुसार एसएस राजामौली इस फिल्म में थ्रिल और जासूसी के तत्वों को भी डालने की योजना पर काम कर रहे हैं। फिल्म की लेखन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू हो सकती है।

महेश बाबू और एसएस राजामौली ने इस फिल्म के लिए निर्माताओं के साथ मुनाफा साझा करने का समझौता किया है, जिससे फिल्म की लागत में कोई वित्तीय दबाव नहीं आएगा। दोनों के इस फैसले के बाद सभी फंड्स उच्च गुणवत्ता वाली फिल्म बनाने में निवेश किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि दोनों ने  निर्माताओं के साथ 40% मुनाफा साझा करने का समझौता किया है।

'एसएसएमबी' का अनुमानित बजट 1000 करोड़ रुपये के आसपास है, जो इसे भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बना देगा।

हाल ही में यह खबर आई थी कि इस प्रोजेक्ट का आधिकारिक लांच 2 जनवरी 2025 को एक विशेष पूजा समारोह के साथ होगा। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे प्रमुख कलाकार भी नजर आ सकते हैं। हालांकि,  कास्टिंग विवरण आधिकारिक रूप से अभी सामने नहीं आया है।